दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टर चालक ने किया स्टंट

ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को भगाते हुए ट्रैक्टर के दोनों आगे के टायरों में उठा दिए गए. कई किलोमीटर दूर तक ट्रैक्टर चालक द्वारा यह स्टंट हाईवे पर किया गया.

ईट से भरी ट्रॉली को लेकर ट्रैक्टर से हाईवे पर किया गया स्टंट
ईट से भरी ट्रॉली को लेकर ट्रैक्टर से हाईवे पर किया गया स्टंट

By

Published : Dec 10, 2021, 10:39 PM IST

नोएडा:अक्सर देखा जाता है कि स्टंट(stunt via tractor) करने वाले अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों को भी मौत को दावत देने का काम करते हैं. ऐसा ही कुछ गेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला. जहां भारी मात्रा में ईट से लदे हुए एक ट्रॉली को ले जाने वाले ट्रैक्टर सवार ने स्टेंट किया.

ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को भगाते हुए ट्रैक्टर के दोनों आगे के टायरों में उठा दिए गए थ. कई किलोमीटर दूर तक ट्रैक्टर चालक द्वारा यह स्टेंट हाईवे पर किया गया लेकिन उसे रोकने और टोकने वाला कोई नहीं था. आसपास से तेज गति से गाड़ियां गुजर रही थी और ट्रैक्टर चालक हाईवे पर स्टंट करते हुए चला जा रहा था. ट्रैक्टर चालक की यह करतूत उधर से गुजर रहे लोगों द्वारा कैमरे में कैद कर ली गई और देखते ही देखते वीडियो तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कहीं है.

ईंट से भरी ट्रॉली को लेकर ट्रैक्टर से हाईवे पर किया गया स्टंट
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे(Yamuna expressway) पर खतरनाक स्टंट किया गया ट्रेक्टर ट्रोली ईंट से भरी हुई थी. हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ते हुए ट्रैक्टर स्टंट करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया. यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर की वजह से हो सकता था कोई बड़ा हादसा. मौत को दावत देते हुए पुलिस कर्मियों को नहीं दिखाई दिया हाईवे पर स्टंट करते हुआ ट्रैक्टर.

ये भी पढे़ं:नाेएडा में बाइक बदल-बदल कर स्नैचिंग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

घटनास्थल ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे के दनकौर थाना क्षेत्र का है. ट्रैक्टर चालक द्वारा जिस वक्त स्टंट किया जा रहा था, उस वक्त चालक की बगल में एक हेल्पर भी बैठा हुआ था. जिसकी जान भी चालक द्वारा जोखिम में डाली गई थी.

एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर चालक द्वारा स्टंट किए जाने के संबंध में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के माध्यम से मामला प्रकाश में आया है. ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक दोनों को चिन्हित किया जा रहा है और जल्द ही इनके खिलाफ उचित वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details