नई दिल्ली/नोएडा:ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के बैनर तले जेएनयू की छात्र अभीप्सा चौहान ने कहा कि जिला बॉर्डर पर कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन पूरी तरीके से किसानों के समर्थन में खड़ी है.
चिल्ला बॉर्डर पर जेएनयू के छात्र पहुंचे ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन मामले में दो चरणों में हो सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
उन्होंने कहा कि यह बहुत निंदनीय है कि सरकार किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है. 60 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं ले लेती है, तब तक ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले समर्थन जारी रहेगा.
AIYF का समर्थन
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AIYF) के महासचिव तिरुमलाई रामण तमिलनाडु से चिल्ला बॉर्डर पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार के खिलाफ लड़ाई में किसानों का साथ देने पहुंचे हैं. किसान हमारे माता-पिता हैं और अपने हक की लड़ाई लंबे वक्त से लड़ रहे हैं. अब समय है कि AIYF उन्हें समर्थन देती है.