दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर: धरने पर बैठे किसानों को छात्रों का समर्थन

दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का 42 दिन से प्रदर्शन चल रहा है. चिल्ला बॉर्डर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) और ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AISF) के प्रतिनिधिमंडल ने पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया है. चिल्ला बॉर्डर पर जेएनयू के छात्र पहुंचे और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले समर्थन दिया और कहा कि किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी.

Farmers sitting on strike on Delhi-Noida border,  Students gave support
चिल्ला बॉर्डर पर जेएनयू के छात्र पहुंचे

By

Published : Jan 11, 2021, 5:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के बैनर तले जेएनयू की छात्र अभीप्सा चौहान ने कहा कि जिला बॉर्डर पर कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन पूरी तरीके से किसानों के समर्थन में खड़ी है.

चिल्ला बॉर्डर पर जेएनयू के छात्र पहुंचे

ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन मामले में दो चरणों में हो सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

उन्होंने कहा कि यह बहुत निंदनीय है कि सरकार किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है. लंबे वक्त से प्रदर्शन चल रहा है. 60 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं ले लेती है, तब तक ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले समर्थन जारी रहेगा.

AIYF का समर्थन

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (AIYF) के महासचिव तिरुमलाई रामण तमिलनाडु से चिल्ला बॉर्डर पहुंचे और किसानों को समर्थन दिया है. उन्होंने बताया कि सरकार के खिलाफ लड़ाई में किसानों का साथ देने पहुंचे हैं. किसान हमारे माता-पिता हैं और अपने हक की लड़ाई लंबे वक्त से लड़ रहे हैं. अब समय है कि AIYF उन्हें समर्थन देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details