नई दिल्ली/नोएडा: वर्ल्ड वेटलैंड डे पर वन विभाग ने सूरजपुर पक्षी विहार में कार्यक्रम किया. इस दौरान लोगों को वेटलैंड संरक्षण की जानकारी दी गई. इस अवसर पर बच्चों को सूरजपुर वेटलैंड का भ्रमण करवाया गया. बच्चों ने वेटलैंड का भ्रमण कर पक्षियों के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.
वर्ल्ड वेटलैंड डे: सूरजपुर पक्षी विहार में छात्रों ने जाना प्रकृति का महत्व - importance of nature
वर्ल्ड वेटलैंड डे पर वन विभाग ने सूरजपुर पक्षी विहार में कार्यक्रम किया. इस दौरान बच्चों ने वेटलैंड का भ्रमण कर पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई.
प्रकृति को जानने का मौका
इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों शिरकत कर प्रकृति को जाना और उसे अनुभव किया जिनके बारे में वे सिर्फ किताबों में पढते आए थे. बच्चों के लिए अनुभव रोमांचित करने वाला था लेकिन जिस तेजी से पर्यावरण नष्ट हो रहा है उसको लेकर भी छात्र चिंतित नजर आए.
बच्चों को जागरूक करने की जरूरत
इस मौके पर डीएम बीएन सिंह ने कहा कि बच्चों के उत्साह ने सूरजपुर पक्षी विहार में अधिकारियों को भी उत्साहित किया है. बच्चे समाज की नींव होते हैं यदि इन्हें जागरूक किया जाए तो समाज जागरूक होगा.
उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिला इस बात का उदाहरण है कि इकोलॉजी और इन्वायरमेंट पर कितना अधिक पापुलेशन का प्रेशर है. यदि जल्द इसका निवारण नहीं किया गया तो बहुत सारी समस्याएं भविष्य में आ सकती हैं.