दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एमिटी यूनिवर्सिटी बना हंगामे का 'गढ़', लगाई न्याय की गुहार - नोए़डा खबर

नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. हंगामे में कॉलेज प्रशासन से छात्रों के लिए सुरक्षा की मांग भी की गई.

एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा etv bharat

By

Published : Sep 6, 2019, 12:10 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 1:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर125 में एमिटी यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा हुआ. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया और FIR में नामजद छात्रों के लिए न्याय की मांग की. एमिटी छात्रों ने यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों का हंगामा

बात दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी में पार्किंग को लेकर बीते 28 अगस्त को मामूली कहा सुनी के बाद विवाद बढ़ गया था. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर 20-25 लोगों के साथ हमला किया जिसमें तीन लोग घायल भी हुए हैं.

'एमिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल'
एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र शिवम त्यागी ने बताया कि वे इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे हैं. दिवाकर, करण और मानव को इंसाफ दिलाने के लिए पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि बाहर के युवकों ने कॉलेज के अंदर मारपीट की ऐसे में यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठते हैं. साथ ही यूनिवर्सिटी ने हुड़दंग कर रहे छात्रों को अभी तक सस्पेंड क्यों नहीं किया है?

'रसूख की लड़ाई'
एमिटी यूनिवर्सिटी में इंजिनीरिंग के स्टूडेंट कार्तिक ने बताया कि बीते 28 अगस्त को पार्किंग को लेकर कहा सुनी हुई थी सिर्फ अपने रसूख के चलते लड़की ने कॉलेज के तीन छात्रों को पिटवाया ऐसे में हम सभी लोग यूनिवर्सिटी से इंसाफ की गुहार लगाते हैं.

Last Updated : Sep 6, 2019, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details