दिल्ली

delhi

दिल्ली 'लॉक' तो चिल्ला बॉर्डर पर सख्ती, बेवजह 'नो एंट्री'

By

Published : Apr 20, 2021, 2:25 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है.

क्रॉस बॉर्डर संक्रमण रोकना प्राथमिकता
क्रॉस बॉर्डर संक्रमण रोकना प्राथमिकता

नोएडा : देशभर में कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग की गई. वहीं दिल्ली से नोएडा आने वाले रास्ते पर भी बैरिकेडिंग कर दी गई है. पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं. चेकिंग बढ़ा दी गई और बेवजह निकलने वालों को वापस लौटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :लॉकडाउन लगते ही शुरू हुआ पलायन, दिल्ली सरकार बनाएगी स्पेशल कमेटी


ब्रेक द चेन अभियान, बॉर्डर पर सख्ती

'ब्रेक द चेन' अभियान के तहत नोएडा में रात्रि कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में दिल्ली से सटे नोएडा के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सभी बॉर्डर पर लगातार चेकिंग की जा रही है, जो लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. उन पर कार्रवाई भी की जा रही है. चालान काटा जा रहा है. देश भर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शक्ति बढ़ती जा रही है. हालांकि अति आवश्यक वस्तु से जुड़े लोगों को आने जाने की छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें :केजरीवाल के 'मैं हूं ना' के आश्वासन के बावजूद घरों के लिए निकले हजारों प्रवासी कामगार

क्रॉस बॉर्डर संक्रमण रोकना प्राथमिकता

क्रॉस बॉर्डर संक्रमण न बढ़े इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में लोग दिल्ली-नोएडा ट्रेवल करते हैं. ऑफिस वर्कर, उद्यमी, नौकरीपेशा लोग, प्राइवेट MNC से जुड़े लोग ट्रैवेल करते हैं. गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 500 के करीब नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. एक्टिव मरीजों का आकंड़ा 3,400 के करीब पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में संक्रमण न फैले इसको ध्यान में रखते हुए बॉर्डर पर सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details