नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के जिला मुख्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन से चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास और आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने दौरा किया और आबकारी विभाग के मेरठ जोन के सभी अधिकारियों की एक बैठक ली गई.
आबकारी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि आबकारी विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व प्राप्त होता है. इसलिए सम्बंधित अधिकारियों का दायित्व और बढ़ जाता है कि सभी शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अपने-अपने जनपद की कार्ययोजना तैयार करते हुये अपनी प्रगति रिपोर्ट तैयार करें. उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के अथक प्रयासों से आबकारी विभाग के द्वारा प्रदेश भर मे गन्ना विभाग एवं आबकारी विभाग से संबंधित 99 सेनेटाइजर एवं अन्य प्रकार की औद्योगिक ईकाइ स्थापित करायी गयी.
अगर कहीं शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है. पूर्व में ओवर रेटिंग करने वालों के ऊपर 25000 का दंड हुआ करता था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया है. इसके साथ ही अगर दूसरी बार ओवररेटिंग पकड़े जाने पर डेढ़ लाख रुपए और तीसरी बार पकड़े जाने पर लाइसेंस कैंसिल किया जाता है. नोएडा से ही 75 हजार का दंड देने का प्रावधान शुरू हुआ था. पिछले साल हमने एक व्हाट्सएप नंबर 9454466 019 शुरू की है. अगर किसी प्रकार की ओवर रेटिंग की सूचना मिलती है तो आप उस पर गुप्त तौर पर सूचना दे सकते हैं. एक वीडियो भी बना कर इस व्हाट्सएप नंबर पर भेज सकते हैं, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी.