दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एक्शन के मूड में ट्रैफिक पुलिस, डग्गामार वाहनों पर हुई कार्रवाई

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में नोएडा यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

Strict action is being taken for breaking traffic rules in noida
Strict action is being taken for breaking traffic rules in noida

By

Published : Apr 3, 2022, 9:52 PM IST

Updated : Apr 3, 2022, 10:46 PM IST

नोएडा: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में नोएडा यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई.

यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा DANA Graziano India Pvt Ltd के अधिकारियों-कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के विषय व यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक। डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे. जिनके द्वारा भी नियम का उल्लंघन किया जाएगा , उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में नोएडा यातायात पुलिस द्वारा परिवहन विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध पवर्तन की कार्रवाई की गई. यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा 15 बस, 106 ऑटो, 90 ई-रिक्शा, 6 बाइक, 1 कार, 3 जुगाड़ वाहन (कुल 221 वाहन) सीज किए गए एवं इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 392 वाहनों के ई-चालान किए गए.

पढ़ें:हिंदू महापंचायत में पत्रकारों पर हमला, दिल्ली पुलिस की गाड़ी में छुपकर पत्रकारों ने बचाई जान

यातायात पुलिस द्वारा DANA Graziano India Pvt Ltd के अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा के विषय व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा सभी लोगों से दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, कार में सीट बेल्ट पहनने, वाहन की क्षमता के अनुसार ही सवारी बैठाने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया गया जिससे सभी लोग स्वयं को व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें.

Last Updated : Apr 3, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details