दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'अगर रेहड़ी पटरी वालों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे' - नोएडा खबर

नोएडा के सेक्टर 19 में रेहड़ी पटरी वालों ने जिला प्रशासन और पुलिस के खिलाफ धरना दिया. ये धरना रेहड़ी वालों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर दिया गया है.

रेहड़ी पटरी वालों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन etv bharat

By

Published : Sep 23, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर रेहड़ी पटरी एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में रेहड़ी पटरी वालों ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की. रेहड़ी पटरी एसोसिएशन ने जिला प्रशासन और पुलिस को लेकर धरना दिया. एसोसिएशन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे.

रेहड़ी पटरी वालों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

'रेहड़ी पटरी वालों को प्रताड़ित किया जाता रहा है'

सीटू अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने पुलिस और जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार विक्रेताओं के साथ छीना झपटी की जाती है, अवैध रूप से वसूली की जाती है और उन्हें प्रताड़ित किया जाता रहा है.

उन्होंने बताया कि हाल ही में नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी जिसमें 2014 के पद विक्रेताओं को रेहड़ी पटरी लगाने की तब तक अनुमति दी गई है, जब तक नोएडा अथॉरिटी वेंडर जोन निर्धारित नहीं कर देती, लेकिन उसके बावजूद भी लगातार रेहड़ी पटरी वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
पथ विक्रेता पूनम ने पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी पथ विक्रेताओं को प्रताड़ित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details