नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पिछले 31 दिनों से 81 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर हर रोज प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में किसानों ने हाथों में 60 मीटर तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाला. इस यात्रा में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी काफी संख्या में हिस्सा लिया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
किसानों की इस तिरंगा यात्रा के दौरान एक आवारा जानवन भड़क गया और दौड़ लगा दी. इस दौरान आवारा जानवर ने एक बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गिर गई और उसके हाथ और सिर में चोट लग गई. ये तिरंगा यात्रा सेक्टर-6 से सेक्टर-5 की तरफ जाने के दौरान घटी. तिरंगा यात्रा का ये वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.