दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

STF ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार, 8 लाख का गांजा बरामद - etv bharat crime news in hindi

उत्तर प्रदेश की नोएडा एसटीएफ यूनिट ने मध्यप्रदेश के सुसनेर थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1727 किलोग्राम गांजा के साथ एक ट्रक बरामद किया गया है. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

दो गांजा तस्कर
दो गांजा तस्कर

By

Published : Sep 6, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश की नोएडा एसटीएफ यूनिट ने मध्यप्रदेश के सुसनेर थाना पुलिस टीम के साथ मिलकर दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपी के पास से गांजा और ट्रक बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है. साथ ही अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

STF ने दो गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार


8 करोड़ का गांजा बरामद
एसटीएफ नोएडा यूनिट को इनपुट मिला कि कुछ गांजा तस्कर दिल्ली एनसीआर समेत आस पास के इलाके में बाहर से गांजा लाकर यहां तस्करी करते हैं. जिसके आधार पर STF नोएडा यूनिट ने सुसनेर पुलिस (मध्यप्रदेश) के सहयोग से दोनों गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एसटीएफ ने 1727 किलोग्राम गांजा के साथ एक ट्रक UP14DT 1955 भी बरामद किया है. गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 8 करोड़ आंकी गई है, वही इन दोनों गांजा तस्करों के तार कहा जुड़े है टीम इसकी जांच कर रही है.



अन्य आरोपियों को किया जाएगा जल्दी ही गिरफ्तार
दोनों आरोपियों के संबंध में राजकुमार मिश्रा एडिशनल एसपी एसटीएफ नोएडा यूनिट ने बताया कि मुखबिर के आधार पर यूपी एसटीएफ को इनपुट मिला कि, आंध्रप्रदेश के रास्ते मध्य प्रदेश होता हुए एक बड़ी खेप एनसीआर में तस्करी के लिए आ रही है. इसपर संज्ञान लेते हुए नोएडा एसटीएफ यूनिट एमपी पुलिस के सहयोग से आगरा कोटा सुसनेर मध्य प्रदेश से गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details