दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एसटीएफ और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की अवैध शराब, 5 गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा में अवैध शराब तस्करी

ग्रेटर नोएडा दादरी थाना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने हाल में बील अकबरपुर के पास एक कैंटर से 300 से अधिक अवैध शराब पेटी बरामद की, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

greater noida police illegal liquor  crime in greater noida  noida illegal liquor incidents  greater illegal liquor case  एसटीएफ और ग्रेटर नोएडा पुलिस  ग्रेटर नोएडा में अवैध शराब तस्करी  नोएडा में शराब तस्करी की घटनाएं
अवैध शराब तस्करी

By

Published : Apr 10, 2021, 11:06 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव को मद्देनजर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जगह जगह पर पुलिस और एसटीएफ द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत बील अकबरपुर के पास नोएडा एसटीएफ यूनिट और ग्रेटर नोएडा दादरी थाना पुलिस ने हाल में एक कैंटर से 300 से अधिक अवैध शराब पेटी बरामद की जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है.

अवैध शराब तस्करी

ये भी पढ़ें :दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह

वहीं केंटर के साथ चल रही एक कार को भी जब्त किया गया. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर आबकारी अधिनियम संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

25 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ पांच गिरफ्तार

थाना दादरी पुलिस व एसटीएफ टीम ने आरोपियों की पहचान राकेश, कासिम, सद्दाम, राजेन्द्र उर्फ राजू, एवं गौरव के रूप में की है जिनके पास टाटा कैन्टर, एक कार, 319 पेटी अवैध शराब एवं कारतूस भी बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कोरोना साढ़े 8 हजार के पार, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा

इस कार्रवाई पर ग्रेटर नोएडा डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त अवैध शराब तस्कर हैं जो दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी कई जिलों में करते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details