दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: स्टेशनरी की दुकान जल कर खाक, शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह - दमकल विभाग

नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर-12 स्थित F ब्लॉक मार्केट में स्टेशनरी की दुकान में अचानक आग लग गई. जब आग लगी उस समय दुकान बंद थी. आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.

Stationery shop caught fire
स्टेशनरी की दुकान जल कर खाक

By

Published : Jun 28, 2020, 1:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर-12 स्थित F ब्लॉक मार्केट में स्टेशनरी की दुकान में अचानक आग लग गई. जब आग लगी उस समय दुकान बंद थी. आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरी दुकान और पास की बेकरी भी चपेट में आ गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.

स्टेशनरी की दुकान जल कर खाक

दुकान जल कर खाक

आग लगते ही पूरे मार्किट में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पर तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.

फायर विभाग का कहना

स्टेशनरी की दुकान में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. इस आग में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले की जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details