नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के थाना 24 क्षेत्र के सेक्टर-12 स्थित F ब्लॉक मार्केट में स्टेशनरी की दुकान में अचानक आग लग गई. जब आग लगी उस समय दुकान बंद थी. आग इतनी भीषण थी कि उसने पूरी दुकान और पास की बेकरी भी चपेट में आ गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्टेशनरी की दुकान जल कर खाक दुकान जल कर खाक
आग लगते ही पूरे मार्किट में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, पर तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था.
फायर विभाग का कहना
स्टेशनरी की दुकान में लगी आग के संबंध में फायर अधिकारी का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. इस आग में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मामले की जांच के बाद स्थिति साफ हो पाएगी.