नई दिल्ली/नोएडा:यमुना प्राधिकरण के नाम एक और उपलब्धि दर्ज होने जा रही है. प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क यीडा सिटी में बनाया जा रहा है. इसके लिए सेक्टर 28 में करीब 250 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. बता दें कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी को दी गई है.
नोएडा: प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क यीडा सिटी में होगा तैयार - कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी
नोएडा के यीडा सीटी में प्रदेश का महिला मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जा रहा है. इसके लिए डीपीआर बनाने की जिम्मेदारी कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी को दी गई है.
गौरतलब है कि कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार का सबसे अधिक जोर दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों के उत्पादन पर है, इसके लिए भारत सरकार की तरफ से दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अब तक देश में कुल जरुरत का सिर्फ 20 फीसद दवा और चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन हो रहा है. केंद्र सरकार ने चार राज्यों में बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का निर्णय लिया है. जिनमें से एक उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा में तैयार होगा.
250 एकड़ में तैयार होगा मेडिकल पार्क
मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए यीडा को स्टेट इंप्लीमेंट एजेंसी नामित किया गया है. यीडा सेक्टर-28 में 250 एकड़ एरिया में बनाने का निर्णय लिया है. इसकी डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ टेक्नोलॉजी (विशाखापट्टनम) को दी गई है, साथ ही सरकार से 2 सप्ताह में रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. शासन ने 5 दिसंबर तक हर हाल में डीपीआर जमा करने का निर्देश दिया है, जिसके बाद रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाएगी.