नई दिल्ली/नोएडा:बाइक सवार के लिए हेलमेट पहनना सबसे जरूरी और सुरक्षित है. अधिकांश हेलमेट पहनने वालों को दुर्घटनाओं में गंभीर चोट नहीं लगती है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के साथ मिलकर एक नई पहल की है, इसमें जिले में हेलमेट बैंक की शुरुआत की गई है. इस बैंक में लोगों को निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा.
तस्वीरें डीसीपी ट्रैफिक पुलिस ऑफिस, सेक्टर 14 ए, नोएडा की हैं, जहां ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार के साथ मिलकर देश का पहला हेलमेट बैंक शुरू किया है. राघवेंद्र कुमार ने बताया कि हेलमेट बैंक की मदद से लोगों को मुफ्त में हेलमेट दिया जाएगा ताकि हादसों में उनकी जान न जाए. अब कोई भी व्यक्ति जो नोएडा या जिले के बाहर का है एक सप्ताह के लिए बैंक से हेलमेट ले सकता है. हेलमेट लेने के लिए उन्हें केवल आधार कार्ड दिखाना होगा.
अगर आप हेलमेट पहनना भूल गये हैं ताे फिकर नॉट, हैलमेट बैंक है ना... - राज्य का पहला हेलमेट बैंक शुरू
नोएडा में राज्य का पहला हेलमेट बैंक शुरू किया गया है. यह हेलमेट बैंक गौतमबुद्ध नगर पुलिस और हेलमेट मैन नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति ने साथ मिलकर शुरू किया है. जिससे लोगों को हादसों से बचाया जा सके.
State first helmet bank in Noida
यह भी पढ़ें-दिल्ली के बवाना में Acid attack से झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
डीसीपी गणेश शाह ने बताया कि हेलमेट बैंक की शुरुआत हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने की है. कोई भी व्यक्ति जो नोएडा आता है और उसके पास हेलमेट नहीं तो वह नोएडा हेलमेट बैंक से कुछ दिनों के लिए अनिवार्य दस्तावेज के साथ हेलमेट ले सकता है. इस अभियान में नोएडा ट्रैफिक पुलिस हेलमेट मैन का पूरा सहयोग कर रही है.