दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पहुंची 'street dancer 3D' की स्टार कास्ट, छात्रों के साथ ली सेल्फी - varan dhawan

यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी तादाद में छात्र वरुण धवन, श्रद्धा कपूर की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. इस दौरान स्टार कास्ट ने छात्रों के साथ सेल्फी भी ली और साथ ही अपनी फिल्म से जुड़ी चर्चा भी की.

Star cast arrives in Noida to promote 'street dancer 3D' film
'street dancer 3D' का प्रमोशन

By

Published : Jan 22, 2020, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: आगामी फिल्म 'Street Dancer 3D' के प्रमोशन के लिए पूरी स्टार कास्ट एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंची. वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ पूरी स्टार कास्ट को देखने के लिए भारी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए. यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी तादाद में छात्र वरुण धवन, श्रद्धा कपूर की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. इस दौरान स्टार कास्ट ने छात्रों के साथ सेल्फी भी ली और साथ ही अपनी फिल्म से जुड़ी चर्चा भी की.

'street dancer 3D' का प्रमोशन

24 जनवरी को होगी रिलीज

इस फिल्म में वरुण धवन श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में प्रभु देवा, नोरा फतेही, राघव जुयाल, पुनीत जे पाठक, सुशांत पुजारी, सलमान यूसुफ भी अहम किरदार में हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों से भी फिल्म में डांसर को लिया गया है. यह फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है.

'street dancer 3D' का प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details