दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सुदीक्षा मौत मामला: बुलेट सवारों को पकड़वाने पर मिलेगा 20 हजार का इनाम - सुदीक्षा भाटी

सुदीक्षा भाटी मौत के मामले में पुलिस अज्ञात बाइक की तलाश कर रही है. एसएसपी ने आरोपी बाइक सवारों की सूचना देने वाले के लिए 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

ssp announced reward of 20 thousand for capture bike rider in sudiksha case in bulandshahr
सुदीक्षा मौत मामला

By

Published : Aug 14, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद/बुलंदशहर:होनहार छात्रा सुदीक्षा की मौत के मामले को सुलझाने के लिए बुलंदशहर पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हैं. वहीं शुक्रवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले में संलिप्त बुलेट सवारों का पता बताने वालों को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी कर दी है.

छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस अभी तक मोटरसाइकिल का पता नहीं लगा पाई है, जिससे सुदीक्षा की बाइक टकराई थी. अब एसएसपी ने बुलेट सवारों संदिग्धों के बारे में सूचना देने वाले को 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा कर दी है. साथ ही सूचना देने वाले का नाम पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस की पांच टीम बुलेट सवारों तक पहुंचने के लिए प्रयासरत है, जबकि एसआईटी इस मामले में अलग से पड़ताल कर रही है.

सुदीक्षा मौत मामले में कई बुलेट सवारों को अब तक ट्रेस किया जा चुका है. लोगों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है. लगातार सभी टीमों के जरिये अलग-अलग स्थानों पर जाकर संदिग्धों तक पहुंचने की तमाम कोशिश जारी है.

क्या था मामला

गौतमबुद्ध नगर जिले के डेरीस्कैनर गांव निवासी जितेंद्र भाटी की होनहार छात्रा सुदीक्षा अमेरिका में पढ़ाई करती थी. बीती सोमवार को सुदीक्षा अपने भाई निगम भाटी के साथ बुलेट से औरंगाबाद अपने मामा के यहां जा रही थी. तभी रास्ते में बुलेट सवार दो युवकों से सुदीक्षा की बाइक टकरा गई, हादसे में सुदीक्षा की मौत हो गई थी.

सुदीक्षा ने 2 साल पहले सीबीएसई 12वीं में जिला टॉप किया था और अमेरिका में एक फाउंडेशन की ओर से प्रस्तावित स्कॉलरशिप के बाद पढ़ाई कर रही थी. ये घटना इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details