नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :यमुना एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते तेज रफ्तार कार आग के गोले में तब्दील हो गई. ड्राइवर ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक बन चुकी थी.
इसे भी पढ़ें :हाइवे पर अचानक जली कार, कार सवार पिता-पुत्र ने कूदकर बचाई जान
पता चला है कि रबूपुरा इलाके के कुलेसरा निवासी हरेंद्र चौधरी अपनी कार से फलेंदा जा रहे थे. रास्ते में गाड़ी में अचानक आग लग गई. हरेंद्र ने कार से कूदकर किसी तरह जान बचाई. आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया. शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
यमुना एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप