दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

विश्व मलेरिया दिवस: पहले से ही सतर्क है विभाग, खास किट से होगी मच्छरों की जांच - healthy life

विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने मच्छरों की रोकथाम के लिए किट मंगाई है. इस किट का नाम एंटोमोलॉगिकल है.

मच्छरों की रोकथाम के लिए मंगाई स्पेशल किट

By

Published : Apr 25, 2019, 2:20 PM IST

नई दिल्ली: विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिले की स्वास्थ्य विभाग टीम ने मच्छरों की रोकथाम के लिए एक खास प्रकार की किट मंगाई है. इसका नाम एंटोमोलॉगिकल है. इसकी खास बात ये है कि ये लार्वा के घनत्व (डेन्सिटी) और मच्छर की पहचान भी कर सकेगी.

लार्वा के घनत्व और मच्छर की होगी पहचान

गौतमबुद्ध नगर के मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि मलेरिया मच्छर जुलाई से लेकर अक्टूबर महीने तक ज्यादा होता है. ये बरसात के रुके हुए साफ पानी में ज्यादा पनपता है. मलेरिया अधिकारी ने कहा कि वो विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर गौतमबुद्ध नगर की जनता से अपील करते हैं कि घरों में और घरों के आसपास अनावश्यक रूप से पानी इकट्ठा ना करें.

मच्छरों से निपटेगी किट
जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि वो पिछले वर्ष कि तरह इस बार भी सोसाइटी समेत अन्य संस्थानों का निरीक्षण करेंगे और दोषी पाए जाने पर उनके ऊपर जुर्माना लगाएंगे. उन्होंने बताया कि इस बार एक खास प्रकार की किट मंगाई गई है जिसकी मदद से मच्छर के लार्वा की जांच भी की जाएगी और मच्छरों की पहचान भी की जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details