दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: कभी भूखे तो कभी दाल-रोटी खाकर जिंदगी काट रहे हैं कैब ड्राइवर - noida news

लॉकडाउन की वजह से देशभर में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा के कैब ड्राइवर्स से बात कर उनका हाल जाना. सुनिए उनकी पीड़ा.

condition of cab drivers
लॉकडाउन में कैब ड्राइवर्स परेशान

By

Published : Apr 8, 2020, 2:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: जब आदमी का रोजगार छीन जाए तो उसकी रोजी-रोटी पर भी आफत आ जाती है. यही हालत इस लॉकडाउन में कैब ड्राइवर्स की हो गई है. जिनके पास गाड़ी तो है लेकिन वो उसे सड़कों पर सरपट दौड़ा नहीं सकते.

कहीं भूखे तो कही दाल-रोटी खाकर जीवन काट रहे कैब ड्राइवर

कैब चालक ने बताई समस्या

कैब चालक दिलीप ने बताया कि लॉकडाउन के पहले रोज कमाता था, रोज खाता था लेकिन अब खाने के लाले पड़ गए हैं. हां सरकार ने तीन महीने की राहत कई मामलों में जरूर दी है लेकिन तीन महीने बाद रुपये कहां से आएंगे इसकी चिंता अभी से सता रही है. बच्चों की फीस, टैक्सी की किश्त और घर का राशन लॉकडाउन के बाद कहां से आएंगा ये अभी से सोचना पड़ रहा है.

ऑटो चालक ने बयां किया दर्द

ऑटो चालक ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से उनकी हालत ऐसी है कि एक दिन भूखा सोना पड़ा. परिवार में बीबी है, बच्चे हैं लेकिन कमाई न होने की वजह से पूरे परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ऑटो की किश्त और राशन का खर्चा कैसे उठाऊंगा ये हमारे लिए बड़ी चुनौती है. ऐसे न जाने कितने ऑटो, कैब और रिक्शा चालक हैं जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details