नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा शहर में ARTO विभाग की तरफ से नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शहर में 10 टीमें चालान काटने का काम कर रही हैं. प्रशिक्षित कैमरामैन की तैनाती की गई है, जो नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों की फ़ोटो ARTO विभाग को देते हैं और उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हैं.
ARTO की 'तीसरी आंख'
ARTO हिमेश तिवारी ने बताया कि चालान काटने के दो उद्देश्य हैं. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप जो वाहन प्रदूषण फैला रहे हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है और साथ ही ट्रैफिक नियमों का लोग अनुपालन करें उसकी ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है. जिलाधिकारी बी.एन सिंह के निर्देशों पर टीम गठित की गई है, जो कार्रवाई कर रही है. 2 हज़ार से ज़्यादा चालान काटे जा चुके हैं.