नई दिल्ली/नोएडा: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है. एक छात्रा को उसके साथी ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि विश्वविद्यालय खुलने के बाद उसे पीतल का हिजाब पहनना होगा.
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम से बातचीत मामले ने तूल पकड़ा तो राज्य महिला आयोग ने मामले में संज्ञान लिया और FIR दर्ज कराई है. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम ने सख्त कार्रवाई की बात कही और AMU छात्रा को सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है.
FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बिमला बाथम ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद महिला आयोग की तरफ से FIR दर्ज करवा दी गई है.
बिमला बाथम ने कहा कि AMU स्टूडेंट की हरकत विकृत मानसिकता को दर्शाता है. पीतल के हिजाब पहनाएंगे नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार हो जाओ. ऐसी हरकत दर्शाता है कि बेटियां आजाद नहीं है और ऐसी परिस्थितियों से गुजर रही हैं. 21वीं शताब्दी में यह हरकत बर्दाश्त करने योग्य नहीं है.
छात्र को सस्पेंड करने की मांग
महिला आयोग के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि CAA- NRC बिल के समर्थन के बाद उसे यह धमकी मिली है ये जानकारी छात्रा ने ही दी है. हालांकि पीतल का हिजाब पहनाने का इससे कोई संबंध नहीं दिखाई देता है, पर शायद छात्रा से बदला लेने की भावना जरूर आई होगी इसीलिए ऐसा कृत्य करने की धमकी दी गई है. उन्होंने AMU प्रशासन से छात्रा को सस्पेंड करने की भी मांग की है.