नई दिल्ली: कोविड-19 को मात देने के लिए नोएडा के पेट्रोल पंप ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए खास इंतजाम किया है. पेट्रोल पंप कर्मी और फ्यूल भरवाने पंप पहुंच रहे चालकों के बीच बैरियर लगा दिया गया है. बैरियर की मदद से वाहन चालक और पेट्रोल पंप कर्मी में तकरीबन 5 फ़ीट का फासला रहेगा. फ्यूल भरवाने पहुंच रहे वाहन चालकों के हैंड सैनेटाइज किए जा रहे है और साथ ही मास्क नहीं होने पर वापस भी लौटाया जा रहा है.
सेक्टर-12 पेट्रोल पंप के मैनेजर अनिल चौहान ने बताया कि खासतौर पर दोपहिया वाहन चालक की आदत बनी हुई है कि वो मशीन के बिल्कुल पास में आकर वाहन खड़ा करते हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं हो पाती. जिसको ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप पर मशीनों के पास बैरिकेडिंग कर दी गई. जिससे तकरीबन 5 फीट की दूरी पेट्रोल पंप कर्मी और वाहन चालक में होती है.
'ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा'