नई दिल्ली: आज नवरात्रि का पहला दिन है. आज मां दुर्गा के पहले स्वरूप की पूजा होती है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. आज सुबह से ही माता मंदिरों में भक्त माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं दिल्ली के प्रसिद्ध माता मंदिर कालकाजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन माता की विशेष पूजा और आरती की गई.
कालकाजी मंदिर में यूं तो पूरे वर्ष भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन नवरात्रि में विशेष रूप से भक्त दूर-दराज इलाकों से कालका माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वहीं नवरात्रि के दौरान माता का विशेष पूजा और आरती किया जाता है, साथ ही माता का श्रृंगार किया जाता है और मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया जाता है. बता दें कि नवरात्रि आज से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगा.