दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नवरात्रि के पहले दिन मां कालका की विशेष आरती दर्शन - मां कालका की विशेष आरती दर्शन

आज चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है. माता मंदिरों में भक्त माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं दिल्ली के प्रसिद्ध माता मंदिर कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन माता की विशेष पूजा और आरती की गई.

Chaitra Navratri 2022
Chaitra Navratri 2022

By

Published : Apr 2, 2022, 10:09 AM IST

नई दिल्ली: आज नवरात्रि का पहला दिन है. आज मां दुर्गा के पहले स्वरूप की पूजा होती है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. आज सुबह से ही माता मंदिरों में भक्त माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं दिल्ली के प्रसिद्ध माता मंदिर कालकाजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन माता की विशेष पूजा और आरती की गई.

कालकाजी मंदिर में यूं तो पूरे वर्ष भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन नवरात्रि में विशेष रूप से भक्त दूर-दराज इलाकों से कालका माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वहीं नवरात्रि के दौरान माता का विशेष पूजा और आरती किया जाता है, साथ ही माता का श्रृंगार किया जाता है और मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया जाता है. बता दें कि नवरात्रि आज से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेगा.

मां कालका की विशेष आरती दर्शन

ये भी पढ़ें:चैत्र नवरात्रि के पहले दिन इस विधि से करे मां शैलपुत्री की पूजा, होंगी मन्नतें पूरी

चैत्र नवरात्रि की आज से शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में नवरात्रि के प्रत्येक दिन मां अंबे के अलग-अलग स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होती है. सफेद वस्त्र धारण किए मां शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल और बाएं हाथ में कमल शोभायमान है. मां के माथे पर चंद्रमा सुशोभित है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details