नई दिल्ली/नोएडा:चीन द्वारा भारत पर किए जा रहे हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नेताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उनके आवास के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से चूड़ियां भेजी है. सपा नेताओं का कहना है कि पूर्व में जब भारत पर कोई हमला होता था तो स्मृति ईरानी पूर्व प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेज कर नींद से जगाने की बात करती थी. उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज उन्हें और देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री को जगाने के लिए स्मृति ईरानी के माध्यम से चूड़ियां भेजी गई है.
सपा नेताओं ने भेजी चूड़ियां 'पहले चूड़ियां भेजती थीं स्मृति ईरानी'
यूथ ब्रिगेड के पूर्व महानगर अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को चूड़ियां भेजी गई. डॉ आश्रय गुप्ता ने बताया कि चूड़ियां भेजने का कारण ये था कि पिछली सरकार में जब भी कोई मामला होता था या चीन-पाकिस्तान जब हमले करते थे तो सबसे पहले स्मृति ईरानी पूर्व प्रधानमंत्री को चूड़ियां भेजती थी. ताकि उनकी सरकार जागे और कोई कार्रवाई करें.
सपा नेता ने कहा कि स्मृति ईरानी से प्रेरित होकर और देश के वर्तमान हालात को देखते हुए जब पिछले कई दिनों से चीन हमारे सैनिकों पर हमला कर रहा है और कई सैनिक शहीद हो गए हैं. उसी क्रम में आज मैंने अपने समाजवादी साथियों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए स्मृति जुबिन ईरानी को उनके दिल्ली स्थित आवास पर चूड़ियों को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा है. इस मौके पर पर कुंवर बिलाल बरनी, अनिल शर्मा, बलराम यादव मौजूद रहे.