नई दिल्ली/नोएडा:जिले के दादरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता के भाई की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मृतक एक हिस्ट्रीशीटर था और उसके ऊपर करीब 18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं.
गाड़ी रुकवाकर की अधाधुंध फायरिंग
लुहारली गांव के पास एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने सपा नेता महेश भाटी के भाई दिनेश भाटी की कार को हाथ देकर रुकवाया और उसके बाद एक के बाद एक कई गोलियां मारकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण दिनेश को गंभीर रूप से घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस के तमाम आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी.