नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के प्रचार का दौर आज खत्म हो जाएगा. इससे पहले नोएडा के सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने आत्महत्या करने की धमकी देकर चुनावी माहौल में गर्मी पैदा कर दी है. प्रत्याशी सुनील चौधरी ने दावा किया कि जिस तरह से पुलिस भाजपा की एजेंट बन कर काम कर रही है उससे निष्पक्ष चुनाव हो पाना मुश्किल है. हमारे समर्थकों का घर तोड़ा जा रहा है. साथियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा. हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग से पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह व एडिशनल डीसीपी नोएडा के खिलाफ पुलिस निष्पक्ष रूप से काम न करने को लेकर शिकायत कर चुके हैं.
सुनील चौधरी ने कहा कि बीते दिनों मनोज तिवारी के खिलाफ और अखिलेश के समर्थन में नारेबाजी करने वाली एक महिला कार्यकर्ता का घर तोड़ दिया. साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. इस रवैये से वह बहुत दुखी है. अगर इसी तरह से चलता रहा और उनकी बात को चुनाव आयोग या अन्य किसी ने नहीं सुना तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे.
वहीं, सुनील चौधरी की पत्नी प्रीति चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं को जिस तरह से पुलिस बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है वह बर्दाश्त योग्य नहीं है. हम इस रवैये से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला कार्यकर्ता का घर तोड़ दिया गया. पीड़ित महिला ने हमें बताया कि देर शाम कुछ पुलिसकर्मी और एक युवक आया. उसने हमारे साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया.