दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साउथ दिल्ली के छेनू गैंग का शार्प शूटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में घायल

साउथ दिल्ली के छेनू गैंग का शार्प शूटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में घायल(Sharp shooter injured in police encounter in Noida) हो गया है. इसके पास से लूट के चार मोबाइल, एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक तमंचा, एक खोखा और दो कारतूस बरामद हुआ है.

police encounter in Noida
police encounter in Noida

By

Published : Oct 7, 2022, 12:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली-एनसीआर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले छेनू गैंग का शार्प शूटर दानिश(chenu gang sharp shooter danish) उर्फ चिता शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायलहो गया. घायल बदमाश के पास से लूट के 4 मोबाइल फोन, 1 अपाचे मोटरसाइकिल जो थाना फेस-1 क्षेत्र से चोरी हुई थी, 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा और 2 कारतूस बरामद किया गया है.

जानकारी के मुताबिक वह स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर नोएडा में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. नोएडा सेक्टर 29 में पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे रोका तो वह मौके से भाग निकला. पुलिस ने दो किलोमीटर तक पीछा कर उसकी घेराबंदी की और नोएडा सेक्टर 16a फिल्म सिटी के पास उसे घेर लिया. खुद को घिरा देख बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया.

police encounter in Noida

ये भी पढ़ें :पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल

शुरुआती पूछताछ में पता चला कि बदमाश एनसीआर क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस की तलाशी में उसके पास से तमंचा, कारतूस, लूट के मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद हुआ है. छेनू गैंग एनसीआर क्षेत्र में लूट, चोरी, डकैती, हत्या जैसे अपराधों को अंजाम देते है. पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी को एनसीआर क्षेत्र के कई थानों की पुलिस तलाश में जुटी हुई थी. घायल बदमाश के पास से लूट के 4 मोबाइल फोन, 1 अपाचे मोटरसाइकिल जो थाना फेस-1 क्षेत्र से चोरी हुई थी, 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा और 2 कारतूस बरामद हुआ है.

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश सुपारी लेकर वारदातों को अंजाम देता था. उक्त बदमाश छेनू गैंग का शार्प शूटर रहा है और थाना सेक्टर 20 से कई मुकदमों में वांछित भी चल रहा था. घायल बदमाश पर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लूट आदि के करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. घायल बदमाश दानिश का एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम कॉम्बिंग कर रही है. बताया कि घायल बदमाश के अन्य साथी की तलाश के साथ ही इसके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी अन्य थानों से की जा रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details