नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के ऊपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला नोएडा सेक्टर-142 का है. इसकी शिकायत आरोपी व्यक्ति के ममेरे भाई व पीड़ित महिला के भतीजे ने पुलिस से की थी.
सोसल मीडिया पर वीडिओ वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मेडिकल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंदर ने बताया कि इस प्रकरण में मेडिकल के आधार पर आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. एक जांच अधिकारी को पूरे प्रकरण की समीक्षा हेतु नियुक्त किया गया है. पीड़ित महिला की बेहतर चिकित्सीय सहायता के लिए परिवार से संबंधित को अवगत कराया गया है.
बेटे ने मां को लाठी-डंडों से पीटा, फिर धारदार हथियार से किया हमला - नोएडा में बेटा ने किया मां पर हमला
ग्रेटर नोएडा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां के ऊपर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. कलयुगी बेटे ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
नोएडा अपराध समाचार