नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा शहीद स्मारक के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में देश की सुरक्षा में शहीद हुए जांबाजों को श्रध्दांजलि दी गई. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जनरल मुकुंद नरवणे, पीवीएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, एडीसी, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ ने स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को सलामी दी. दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस अवसर पर वार्षिक न्यूजलेटर का विमोचन किया गया.
नोएडा के सेक्टर 29 स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल मुकुंद नरवणे ने श्रद्धांजलि समारोह के बाद संस्था के वार्षिक न्यूजलेटर का विमोचन किया. इस मौके पर देश के लिए शहीद हुए को याद करते हुए कहा की उनकी कुर्बानी की वजह हम आज़ाद देश में रह रहे हैं. नोएडा शहीद स्मारक तारीफ करते हुए कहा कि तीनों सेनाओं के शहीदों के लिए बनाए गए इस स्मारक के स्थापना दिवस पर आकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं. यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक स्थल बना हुआ है. यह आज नोएडा का लैंडमार्क बन चुका है. इसको जीवंत बनाए रखना जरूरी है. स्मारक शहर के लोगों के लिए प्रेरणादायक स्थल बना हुआ है.