नई दिल्ली: दुनियाभर में देखे जा रहे सूर्यग्रहण को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एस्ट्रोलॉजर अरुण बंसल ने ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत में बताया कि ये सूर्यग्रहण 19 साल बाद आया है, जिसका प्रभाव दूरगामी होगा.
अरुण बंसल ने बताया कि आने वाले समय में इसका प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा. अरुण बंसल ने कहा कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव कई तरीकों से पड़ेगा. जिसका केंद्र बिंदु दिल्ली रहेगा क्योंकि इस बार सूर्य ग्रहण दिल्ली से होकर गुजर रहा है. इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव लाभदायक कम हानिकारक ज्यादा होगा, जिससे काफी लोग प्रभावित होंगे.
'युद्ध से लेकर प्राकृतिक आपदा आएगी'
अरुण बंसल ने बताया कि इस बार का सूर्य ग्रहण का प्रभाव काफी हानिकारक साबित होगा. आने वाले कुछ समय में देश में युद्ध हो सकता है या फिर कोई बड़ी प्राकृतिक आपदा आ सकती है, जिससे काफी लोग प्रभावित होंगे.