नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में लूट की एक वारदात सामने आई है. एक कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर को बदमाशों ने फ्रेंच सोसाइटी के सामने से तमंचे के बल पर बंधक बनाकर शहर भर में घुमाया. इसके बाद बदमाशों ने इंजीनियर से कार लूटी और उसे सड़क पर फेंक कर फरार हो गए.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर को गन प्वाइंट पर लूटा टक्कर मार कर गाड़ी को रोका
सुशील कुमार एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनयर के पद पर तैनात हैं. शाम को जब वो अपने दफ्तर से घर आ रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन स्थित फ्रेंच अपार्टमेंट के पास उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी.
कनपटी से तमंचा सटा कर बंधक बनाया
बदमाशों ने सॉरी बोलते हुए कनपटी से तमंचा सटाकर युवक को बंधक बना लिया. युवक के विरोध करने पर उसे काफी मारा-पीटा भी गया. उसके बाद काफी देर तक इधर-उधर घुमाने के बाद युवक का मोबाइल छीना और उसे रोड किनारे फेंक कार लेकर फरार हो गए.
'न सुनवाई हुई और न एफआईआर'
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस 100 नंबर पर कॉल करने के बाद भी करीब 45 मिनट बाद पहुंची. पुलिस ने पहुंचते ही धमकाना शुरू कर दिया. देर रात 2 बजे तक ना उसकी सुनवाई हुई ना ही एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस जांच के नाम पर उसे टरकाने का प्रयास कर रही है.