नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के एक गैंग ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अगवा कर, उसके एटीएम से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए और चाकू मारकर फरार हो गए.
बदमाशों ने इंजीनियर को उसी की कार में बनाया बंधक दरअसल पीड़ित इंजीनियर अपने रिश्तेदार को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर छोड़ का घर लौट रहा था. इसी दरमियान सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसकी ही कार में बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया. उसके बाद बदमाश उसे घूमाते रहे. साथ ही एटीएम से डेढ़ लाख रुपये भी निकाल लिए और वहीं इंजीनियर के पास मौजूद 5 हज़ार नगदी भी छीन लिए.
चाकू मारकर कर दिया घायल
जब इंजीनियर ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया और गौर सिटी के समीप उसे छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
जानिए कैसे बदमाशों ने इंजीनियर को पकड़ा
इस मामले को लेकर इंजीनियर गौरव सिंह ने बताया कि वे अपने रिश्तेदार को कार से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. देर रात 11:00 बजे के करीब जब वह गौर सिटी सोसाइटी के पास पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी एसयूवी रोक ली और बदमाशों ने उनकी ही एसयूवी में ही उसे बंधक बना लिया. वे चार लोग थे. वे सभी उसे नोएडा और गाजियाबाद की सड़कों पर तकरीबन एक घंटे घुमाते रहे. फिर क्रॉसिंग रिपब्लिक के नजदीक एटीएम से डेढ़ लाख रुपये निकाले और उसके पास मौजूद 5000 नकदी भी लूट ली. वहीं जब विरोध किया तो चाकू मारकर घायल कर दिया और गौर सोसाइटी के समीप छोड़ कर भाग गए.
'जल्द किया जाएगा इस गैंग का खुलासा'
इस मामले पर एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ जो वारदात हुई, उसकी रिपोर्ट दर्ज की गई है. ऐसे गिरोह की जानकारी मिली है. जो लोगों को लिफ्ट देकर लूटपाट का अंजाम दे रहा है. जल्द ही इस गिरोह का खुलासा कर दिया जाएगा.