नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है. वहीं इस लॉकडाउन में देशभर में प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद करने में सरकार और लोग जुटे हुए हैं. वहीं इंसानों के साथ-साथ जानवरों का भी कुछ लोगों ने विशेष ध्यान रखा हुआ है.
ग्रे.नोएडा: सड़कों पर घूम रहे पशुओं का सहारा है हरेंद्र भाटी, खिला रहे हैं चारा - stray animals in Greater Noida
समाजसेवी हरेंद्र भाटी सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को रोजाना चारा देते है. वहीं लॉकडाउन से अनलॉक तक लगातार आवारा कुत्तों को दूध खरीद कर उन्हें पीने के लिए देते हैं.
सुबह-शाम जानवरों को देते है खाना
इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा के रहने वाले समाजसेवी हरेंद्र भाटी इंसानों की मदद के साथ-साथ जानवरों का भी विशेष ध्यान रखते हैं. लॉकडाउन से लेकर अभी तक हरेंद्र भाटी लगातार सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को सुबह-शाम उनके भोजन की व्यवस्था करते है. वह अपने घर से गाय-भैंसों के लिए चारा तैयार कर गाड़ी में रख कर पशुओं को देते हैं तो वहीं आवारा कुत्तों को दूध खरीद कर उन्हें पीने के लिए देते हैं. हरेंद्र भाटी के इस काम के लिए लोगों ने उन्हें सम्मानित किया है.