नई दिल्ली/नोएडा:जहां एक तरफ कोरोना से बचने के लिए एकमात्र सहारा सोशल डिस्टेंसिंग को माना जा रहा है. वहीं कई लोग इसका उल्लंघन करने में लगे हुए हैं. इसी का एक नजारा सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उद्योग भवन में शुक्रवार को देखने को मिला. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. दरअसल, सैकड़ों की संख्या में लोग यहां अपना रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे थे और सोशल डिस्टेंसिंग को ही भूल गए.
लॉकडाउन: सूरजपुर के उद्योग भवन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
लॉकडाउन के तीसरे चरण में हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते हुए नजर आ रहा है. वहीं शुक्रवार को सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के उद्योग भवन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे लोगों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.
उद्योग भवन में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
दरअसल आज उद्योग भवन में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों के द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा था. वहीं रजिस्ट्रेशन कराने आए लोग खुलकर सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ाते हुए नजर आए. उद्योग भवन में रजिस्ट्रेशन कराने आए लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस का कोई भी कर्मचारी वहां दिखाई नहीं दिया. वहां मौजूद लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं होने पर सवाल खड़ा किया और इस तरह की लापरवाही से कोरोना वायरस फैलने का डर भी जताया.