नई दिल्ली/नोएडा:गौतम बुध नगर जिले में हजारो किलोमीटर दूर से शराब लाकर तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी छत्तीसगढ़ की शराब बेचने का कारोबार कर रहा था. वहीं दूसरा आरोपी अरुणाचल प्रदेश की शराब लाकर बेच रहा था. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.
नोएडा में छत्तीसगढ़ औऱ अरुणाचल प्रदेश से आ रही अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार - नोएडा शराब तस्कर गिरफ्तार
नोएडा जिले की पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक छत्तीसगढ़ से तो दूसरा अरुणाचल प्रदेश से शराब लाकर इलाके में तस्करी कर रहा था.
वहीं नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर 52 के पास चेकिंग के दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो अरुणांचल प्रदेश के शराब बेचने का कारोबार कर रहा था. जिसके पास से पुलिस ने 96 पव्वे अवैध देसी शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी भूपेंद्र सिंह निवासी थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर का है. जो इससे पूर्व में भी कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है.
जॉइंट सीपी कानून व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शराब किस माध्यम से लाते हैं और कहां-कहां सप्लाई करने का काम करते हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. साथ ही इनकी गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसके संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.