नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी से सटे नोएडा में पुलिस (Noida Police) ने बंद पड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच महिलाओं समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के दो फायर एक्सटिंग्यूशर, एक सीलिंग फैन, 3500 रुपये नकद और भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स बरामद किए हैं.
चोरी के सामान के साथ छह आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 58 थाना पुलिस (Sector 58 Police) ने बंद पड़ी कंपनियों की फैक्ट्रियों के अंदर घुसकर चोरी करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपी मेरठ (Meerut) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के रहने वाले हैं.
Noida: बंद पड़ी कंपनियों से चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा ये भी पढ़ें-South Delhi: अपराधियों पर शिकंजा, एक शराब तस्कर और दो लुटेरे गिरफ्तार
कूड़ा बीनने के बहाने करते थे चोरी
चोरी के आरोप में पांच महिलाओं सहित छह लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में एसीपी द्वितीय नोएडा रजनीश वर्मा (ACP II Noida Rajneesh Verma) ने बताया कि आरोपी महिलाएं रात के समय कूड़ा बीनने के बहाने बाहर जाती हैं और अंधेरे का फायदा उठाते हुए घूम फिरकर बंद पड़ी फैक्ट्रियों से लोहे या मोटर साइकिल के अंदरूनी पार्ट आदि चुरा लेती हैं. आरोपी लियाकत की कबाड़ी की दुकान पर चोरी का सामान बेच देती हैं. उसके बाद आपस में हिस्सा बराबर-बराबर बांट लेती हैं. लगभग 10-12 दिन पहले इन लोगों ने सेक्टर 58 नोएडा के ए ब्लाक की एक फैक्ट्री से चोरी की थी. एक जनरेटर की बैट्री, एक पाईप, मोटर, एक मशीन तथा अन्य लोहे का सामान चोरी किया गया था.