दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NOIDA : 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले, कुल एक्टिव केसों की संख्या 37 पहुंची - नोएडा ताजा खबर

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर पड़ते ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में रविवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसों की संख्या 37 हो गई है.

corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 18, 2021, 10:16 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :नोएडा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट हो रही है. इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों पर भी अंकुश लगा है.बीते 24 घंटे में जनपद में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. दो लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर चले गए. जिले के विभिन्न अस्पतालों में करीब 36 लोग अब भी अपना इलाज करा रहे हैं. नोएडा में 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा शून्य रहा.



गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार दहाई के अंक से भी कम रह रही है, जिले में प्रतिदिन डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार कम होती जा रही है. रविवार को जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से संबंधित अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6 नए केस मिले हैं. वहीं अब तक जनपद के विभिन्न अस्पताल से कुल 62,649 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की कोरोना से मौत नहीं हुई है. जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का कुल आंकड़ा 466 है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में 30 अगस्त तक के लिए धारा 144 लागू


रविवार को गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि प्रशासन की कड़ी मेहनत और आम जनता के सहयोग से जिले कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है. लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का सही तरीके से पालन कर रहे हैं. लोगों के सहयोग से हम कोरोना को हरा सकते हैं.

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी और आगामी त्योहारों के मद्देनजर बीते दिनों प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा) में धारा 144 लगाने का निर्णय लिया था. इसके तहत अगस्त माह में पड़ने वाले तमाम त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाने का आदेश जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details