नई दिल्ली:दादरी पुलिस ने चार चोर और दो कबाडियों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार किया है. कब्जे से बैट्री, एलईडी LLOYD कम्पनी, स्टेप्लाइजर VIRG0 कम्पनी का, अलमारी, एक जैवलर्स की कैटलाँग 12 हजार रूपये नगद, तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर और दो चाकू और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किए गए हैं. आरोपियों के नाम दीपक, मगंल भाटी उर्फ मंगास,राहुल उर्फ पोंका,मोन्टू उर्फ अभिषेक, फरीद और अरशद उर्फ सोनू है.
एडिशनल डीसीपी गेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं. गैंग का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इनके दो अन्य साथी जो कबाड़ी का काम करते हैं औऱ चोरी का माल खरीदते हैं उनको भी गिरफ्तार किया गया है.