दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

NCR में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले छह गिरफ्तार - Dadri Police Station Noida

एनसीआर में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. इनके दो ऐसे साथियों को भी गिरफ्तार किया है, जो कबाड़ी का काम करते हैं और चोरी का माल खरीदने का काम करते हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 5, 2022, 6:44 PM IST

नई दिल्ली:दादरी पुलिस ने चार चोर और दो कबाडियों को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार किया है. कब्जे से बैट्री, एलईडी LLOYD कम्पनी, स्टेप्लाइजर VIRG0 कम्पनी का, अलमारी, एक जैवलर्स की कैटलाँग 12 हजार रूपये नगद, तमंचा 315 बोर, जिन्दा कारतूस 315 बोर और दो चाकू और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किए गए हैं. आरोपियों के नाम दीपक, मगंल भाटी उर्फ मंगास,राहुल उर्फ पोंका,मोन्टू उर्फ अभिषेक, फरीद और अरशद उर्फ सोनू है.


एडिशनल डीसीपी गेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के हैं. गैंग का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इनके दो अन्य साथी जो कबाड़ी का काम करते हैं औऱ चोरी का माल खरीदते हैं उनको भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उन्होंने बताया कि मौके से चोरों का एक साथी योगेश उर्फ गंगा मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए टीमे गठित कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें:जर, जोरू और जमीन बनी धर्मपाल की हत्या का कारण

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details