नोएडा: एसटीएफ और सेक्टर-20 थाना पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर बुधवार को एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी डेबिड कार्ड को कमीशन पर लेकर एटीएम मशीनों को हैक करके पैसा निकालने का काम करते थे, लेकिन मशीन पैसा वापस होना दिखा देती थी. इसके चलते 2 तरीके से इन लोगों की ओर से पैसा निकाल लिया जाता था. आरोपियों ने ज्यादातर आरबीएल बैंक को ही निशाना बनाया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीतापुर निवासी अमित, कानपुर नगर निवासी प्रत्यूष उर्फ पीयूष, कानपुर देहात निवासी कृष्णकांत उर्फ मोनू, कानपुर देहात निवासी अनूप कुमार उर्फ सचिन, कानपुर निवासी आशीष और रिंकू यादव को मल्टी लेवल पार्किंग के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 18675 रुपये कैश, 52 डेबिट कार्ड बरामद किया है. साथ ही 2 वो डेबिट कार्ड किया गया है, जिनके संबंध में सेक्टर 20 थाने और फेज-3 थाने पर मुकदमा दर्ज है. वहीं, विभिन्न कंपनियों के 3 मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है.
पढ़ें:Greater Noida : युवक का सिर कुचला शव मिला, हत्या की आशंका