नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायंचा गांव में एक महिला ने अपने देवर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने देवर पर आरोप लगाया है कि उसने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की. महिला ने कहा कि इसकी शिकायत अपने सास और पति से की, लेकिन उन्होंने मामले को खत्म करने को कहा जिसके बाद महिला ने दादरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
दादरी में रिश्ता तार-तार, भाभी ने देवर पर लगाया बलात्कार का आरोप - दादरी कोतवाली थाना
दादरी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मायंचा गांव में एक महिला ने अपने देवर के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया है.
भाभी ने देवर पर लगाया बलात्कार का आरोप
पति भी करता है मारपीट
पीड़िता ने बताया कि वह दनकौर की रहने वाली है और उसकी शादी मायंचा गांव में हुई थी. शादी के कुछ साल तक तो सही चल रहा था. उसके बाद पति भी परेशान करने लगा और उसके साथ मारपीट करने लगा. इसके बाद देवर ने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की थी, जिसकी शिकायत दादरी थाने में दे दी गई है.