नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में महिला से बदसलूकी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. त्यागी समाज ने नोएडा में महापंचायत बुलाई तो ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. दोनों गुटों के बीच पोस्टर वार भी शुरू हो गया है. महापंचायत में लगे पोस्टर इस प्रकरण के त्यागी समाज के सम्मान से जोड़ कर देख रहे हैं तो वहीं सोसायटी के लोग पोस्टर लगा कर अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने का संदेश दे रहे हैं.
सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में लगे पोस्टर में सोसाइटी के लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. पोस्टरों में लिखा है एकजुट रेजिडेन्स अन्याय के खिलाफ है उत्पीड़न, दबंगई महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज अतिक्रमण को हम ना बोलते हैं. सोसायटी के लोगों का मानना है कि यह मामला जिस प्रकार से तूल पकड़ रहा है, ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर वह सोसायटी के कानून के तहत रहकर हमारी बात को समझते तो अच्छा होता. श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी का नियम तोड़ा, दूसरा गलत काम किया उन्होंने एक नारी के साथ अभद्र व्यवहार किया, जो अति निंदनीय है.