नई दिल्ली/नोएडा: सोमवार को देशभर में ईद मनाई जाएगी. लेकिन, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 8 जामा मस्जिद के इमाम ने लोगों से घरों में रहने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की बात कही है. वहीं ईद को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी काफी सख्त दिखाई दे रहा है.
नोएडा: जामा मस्जिद पर सन्नाटा, DM ने की लोगों से घर पर नमाज पढ़ने की अपील
DM सुहास एल.वाई ने बताया कि लॉकडाउन 4 में लोगों को रियायत दी गई है. लेकिन, यह भी ध्यान रखना है कि कोरोना से लड़ाई जारी है. ऐसे में कोरोना के निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं से भी वीडियो कॉल पर चर्चा की गई है कि ऐसे में लोग घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करें और घरों से निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
DM सुहास एल.वाई ने बताया कि लॉकडाउन 4 में लोगों को रियायत दी गई है. लेकिन, यह भी ध्यान रखना है कि कोरोना से लड़ाई जारी है. ऐसे में कोरोना के निर्धारित प्रोटोकॉल का अनुपालन भी सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि धर्म गुरुओं से भी वीडियो कॉल पर चर्चा की गई है कि ऐसे में लोग घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करें और घरों से निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
वहीं ईद का त्योहार मनाने को लेकर सेक्टर 8 मस्जिद के इमाम लोगों से अपील करते हुए दिखाई दिए कि सेक्टर 8 हॉटस्पॉट में है. ऐसे में घरों से न निकलें और घरों पर ईद की नमाज अदा करें जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं, पुलिस की तरफ से पेट्रोलिंग और फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.