दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 'ब्रेक द चेन' के तहत 'लॉकडाउन', 'मिनी कनॉट प्लेस' हुआ वीरान - weekend curfew noida

यूपी में वीकेंड लॉकडाउन के कारण सख्ती बरती जा रही है. बेवजह निकलने वालों को वापस लौटाया जा रहा है. ई-पास धारकों, कोविड-19 से जुड़े लोग, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और इसेंशियल सर्विसेज़ से जुड़े लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई. वीकेंड लॉकडाउन की वजह से नोएडा के सेक्टर 18 'मिनी कनॉट प्लेस' कही जाने वाली मार्केट पूरी तरीके से वीरान हो गई है.

silence in mini connaught place of noida sector18 due to weekend curfew
ब्रेक द चेन

By

Published : Apr 18, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के चलते अति आवश्यक वस्तुओं के अलावा किसी को भी बेवजह घर से निकलने की अनुमति नहीं है. नोएडा के सेक्टर 18 'मिनी कनॉट प्लेस' कहीं जाने वाली मार्केट पूरी तरीके से वीरान हो गई है. शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूर्णता लॉकडाउन रहेगा. जहां सैनिटाइजेशन कार्य भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है.

मिनी कनॉट प्लेस हुआ वीरान
पुलिस मुस्तैद
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त निर्देश दिए कि जो बेवजह घरों से बाहर निकले उन पर कार्रवाई की जाए. पुलिस के आला अधिकारी लगातार चैटिंग कर रहे हैं. मुख्य मार्गों पर पैट्रोलिंग यूनिट आने-जाने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है. इसके अलावा बेवजह सड़कों पर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. पुलिस ने कई यूनिट बनाई है, जो लगातार चेकिंग कर रही है. डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य अति आवश्यक वस्तु से संबंधित लोगों को आने-जाने की अनुमति है. इसके अलावा बेवजह सड़कों पर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-वीकेंड लॉकडाउन नोएडा: शहर की प्रमुख मार्केट बंद, चेकिंग जारी


वीरान हुआ 'मिनी कनॉट प्लेस'

नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 मार्केट पूरी तरीके से वीरान है. यहां पर बड़े बड़े मॉल आउटलेट शोरूम हैं जो पूरी तरीके से बंद हैं. 35 घंटे के लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. साथ ही मुख्य मार्गों सहित मुख्य मार्केट में सैनिटाइजेशन कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details