दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रे. नोएडा: शराब के नशे में SI का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल...हुआ सस्पेंड - ग्रेटर नोएडा सब इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर गार्ड के साथ मारपीट की और फिर पिस्टल लहराई. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है.

SI beat guard in drunken state video viral police commissioner suspended him at bisrakh in greater noida
वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

By

Published : Nov 12, 2020, 3:42 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो वेस्ट की महागुन हाइनिश सोसायटी में हाई वोल्टेज ड्रामा तब हुआ जब शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने पिस्टल लहराई. पुलिसकर्मी ने शराब पीकर सोसायटी में सनसनी मचाई. इस पूरी वारदात का वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में पुलिसकर्मी ने पहले गार्ड के साथ मारपीट की और फिर पिस्टल दिखाई. ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र का ये मामला है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने सब इंस्पेक्टर को सब इंस्पेक्टर कर दिया है.

वीडियो वायरल होने पर पुलिसकर्मी हुआ सस्पेंड

विभागीय जांच की गई शुरू

थाना बिसरख क्षेत्र में घटित इस घटना में कृत्य प्रशासनिक उल्लंघन के साथ-साथ पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी से मारपीट घरेलू हिंसा की श्रेणी में आता है. अतः तत्काल प्रभाव से सब इंस्पेक्टर विकास को सस्पेंड किया किया गया है. साथ ही सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है. विभागीय जांच भी शुरू की गई है. आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सोसायटी में पुलिसकर्मी का हाई वोल्टेज ड्रामा हाथ में पिस्टल लेकर पुलिसकर्मी सोसायटी के गार्डों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए वीडियो वायरल हुआ.

तथ्य के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

इस मामले में डीसीपी सेंट्रल हरिश चंद्र का कहना है कि पारिवारिक विवाद के साथ ही गार्डों के साथ भी सब इंस्पेक्टर द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल का संज्ञान में लेते हैं पुलिस कमिश्नर द्वारा सब इंस्पेक्टर विकास जो कि थाना फेस थर्ड क्षेत्र के परथला चौकी पर तैनात हैं, उन्हें निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details