नई दिल्ली/नोएडा:श्रीकांत त्यागी के वकील की तरफ से सूरजपुर कोर्ट Surajpur Court में सरेंडर की याचिका लगाई गई है. कोर्ट ने नोएडा पुलिस से श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मुकदमों की रिपोर्ट मांगी है. पुलिस से रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा.
वहीं, श्रीकांत त्यागी के सूरजपुर कोर्ट पहुंचने की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. उसके भंगेल स्थित कार्यालय पर पीएससी के जवान और सिविल पुलिस के साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे हैं.
आपको बता दें कि रविवार को नीरज नाम के सब इंस्पेक्टर सहित कुल चार लोग श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर चालक सुरेंद्र को लेकर गए थे, जिन्हें उच्च अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए चारों ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.