नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया तेजी से हो रही है. वहीं लक्ष्य पूरा करने की कवायद में कोरोना वैक्सीन आपूर्ति का संकट खड़ा हो गया है. जिले में फिलहाल कोविशील्ड वैक्सीन की 6 हज़ार डोज़ बची है. इस मामले को गंभीरता से देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को पत्र लिखकर कर 1 लाख कोविशील्ड वैक्सीन डोज की मांग की है.
ये भी पढ़ें :रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में 4 को किया गिरफ्तार
वैक्सीनेशन ड्राइव में बढ़ रही है भागीदारी
जिले में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के बाद वैक्सीन की मांग बढ़ गई है जिसके बाद हर दिन टीकाकरण का लक्ष्य भी बढ़ गया है. शासन से स्वास्थ्य विभाग को अप्रैल में 1 लाख 62 हज़ार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य मिला है.