दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: जिले में कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक खत्म, सरकार से पत्र लिखकर मांग - नोएडा में कोरोना के नए मामले

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वैक्सीन आपूर्ति का संकट खड़ा हो गया है, जिसके बाद मामले को गंभीरता से देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को पत्र लिखकर कर 1 लाख कोविशील्ड वैक्सीन डोज की मांग की है.

noida covid vaccination  corona vaccine in noida  corona pandemic in noida  corona cricis in noida  कोरोना महामारी नोएडा  नोएडा में कोरोना के नए मामले  नोएडा में कोरोना वैक्सीन
कोविशील्ड वैक्सीन

By

Published : Apr 4, 2021, 11:09 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा :गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना टीकाकरण प्रक्रिया तेजी से हो रही है. वहीं लक्ष्य पूरा करने की कवायद में कोरोना वैक्सीन आपूर्ति का संकट खड़ा हो गया है. जिले में फिलहाल कोविशील्ड वैक्सीन की 6 हज़ार डोज़ बची है. इस मामले को गंभीरता से देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकार को पत्र लिखकर कर 1 लाख कोविशील्ड वैक्सीन डोज की मांग की है.

कोविशील्ड वैक्सीन

ये भी पढ़ें :रबूपुरा पुलिस ने शराब तस्करी मामले में 4 को किया गिरफ्तार

वैक्सीनेशन ड्राइव में बढ़ रही है भागीदारी

जिले में 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के बाद वैक्सीन की मांग बढ़ गई है जिसके बाद हर दिन टीकाकरण का लक्ष्य भी बढ़ गया है. शासन से स्वास्थ्य विभाग को अप्रैल में 1 लाख 62 हज़ार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य मिला है.

बता दें कि अप्रैल के 3 दिन में ही करीब 30 हज़ार लोगों का कोरोना टीकाकरण हो चुका है. जिले में अप्रैल महीने से 80 से अधिक केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण हो रहा है जबकि मार्च में 20 से 30 केंद्रों पर ही टीकाकरण हो रहा था.

ये भी पढ़ें :चोरी की गाड़ियों पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले गिरफ्तार

शासन को लिखा पत्र, कोविशिल्ड डोज़ की मांग

जिले की कोल्डचेन में कोविशिल्ड वैक्सीन की मात्र 6 हज़ार डोज़ बची है। जिसका इस्तेमाल आज होना है ऐसे में यदि रविवार को मेरठ से बैक्सील नहीं लाई गई तो सोमवार का टीकाकरण पर इसका असर देखने को मिल सकता है। कोविशिल्ड की 6 हज़ार डोज़ बची है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन से एक कोविशिल्ड लाख वैक्सीन की डोज़ की मांग की है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details