दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: कार्यस्थल पर महिलाओं का शोषण रोकने के लिए लॉन्च किया गया एप - sexual harassment cases at work place

गौतमबुद्ध नगर जिले में अब कार्यस्थल पर शोषण होने पर महिलाएं शोर एप के जरिए शिकायत कर सकती है. इस एप द्वारा की गई शिकायत सीधे डीएम के पास पहुंचेगी. जिसकी जांच जिलास्तरीय कमेटी कर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी.

शोर एप के जरिए महिलाएं करेगीं शिकायतें

By

Published : Oct 19, 2019, 12:11 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अब कार्यस्थल पर महिलाओं का शोषण होता है, तो वह एप के जरिए इसकी शिकायत वहीं बैठे-बैठे कर सकेंगी. जिला प्रशासन ने इंट्रा आईटी कंपनी सीएसआर के तहत बनाए गए एक एप और वेबसाइट के जरिए यह संभव होगा. इस एप द्वारा की गई शिकायत सीधे डीएम के पास पहुंचेगी. जिसकी जांच जिलास्तरीय कमेटी कर जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी.

शोर एप के जरिए महिलाएं करेगीं शिकायतें

शोर नाम के एप से महिलाएं कर सकेगीं शिकायतें
शोर नाम के एप और वेबसाइट को नोएडा के सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी काला केंद्र में आयोजित एक समारोह स्थानीय विधायक और जिला प्राशासन के अधिकारियों ने लॉन्च किया. इंट्रा के सीईओ ने बताया कि शोर एप यूपी ही नहीं बल्कि देश में अनोखा होगा. इसकी मदद से कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के मामलों में न्याय मिलेगा. सभ्य समाज में इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक है. शिकायतें होंगी तो कार्रवाई भी होगी. फिर ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी.

किसी भी तरह के अपराध शिकायत की जा सकेगी
स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने कहा कि इस एप के जरिये कार्य स्थल पर महिला के साथ किसी भी तरह के अपराध की शिकायत की जा सकेगी. शिकायत कंपनी की कमेटी और अध्यक्ष के पास जाएगी. तय अवधि में निराकरण नहीं होने पर वह जिला प्रशासन द्वारा गठित कमेटी के पास चली जाएगी. खास बात यह है कि एक ही बात पीड़िता को हर बार नहीं बतानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details