नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लॉकडाउन को लेकर मार्च महीने से जेवर कस्बे का बाजार बंद है. वहीं अब जब सभी जगह बाजार खुल रहे हैं फिर भी यहां दुकानें नहीं खोली जा रही हैं. इससे नाराज होकर आज व्यापारियों ने तहसील में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया.
पूरे दिन चले इस धरना प्रदर्शन में व्यापारियों ने प्रशासन के सामने अपनी-अपनी राय रखी. व्यापारियों का कहना है कि जब से पूरे भारत में लॉकडाउन लगा था तब से जेवर कस्बे का बाजार अभी तक बंद चल रहा है, जिससे उनके घर में खाने पीने और परिवार को पालने की समस्या खड़ी हो चुकी है.