नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:अगर आप दुकानदार हैं तो पैसे के लिए ग्राहक से लड़ाई कभी मत करिएगा, अगर आपने लड़ाई किया तो हो सकता है वह लड़ाई आपके लिए जानलेवा साबित हो जाए. जी हां क्योंकि ऐसा ही एक मामला सामने आया है ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के घरबरा गांव से. जहां तीन सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में दो सगे भाइयों ने एक दुकानदार के ऊपर कार चढ़ा दी. जिसमें दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया. दुकानदार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं इस मामले में मृतक के परिजनों ने थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने पंजीकृत धाना 302/34 आईपीसी के अंदर्गत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी नामजद अभियुक्त नकुल पुत्र जगवीर सिंह भाटी निवासी ग्राम घरबरा को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर बरामद किया है. वहीं नकुल का भाई और दूसरा आरोपी अरुण अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.