नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बादलपुर पुलिस ने छपरौला में दुकान चलाने वाले लापता असलम की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में बादलपुर पुलिस ने दुकानदार का शव मेरठ के छिलौरा गांव से बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी की पहचान विनेश और राजेश कुमार के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, असलम की पत्नी ने ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर में 19 जनवरी को शिकायत दी कि 12 जनवरी को उनके पति असलम ने दुकान से फोन करके बताया था कि मैं कही काम देखने जा रहा हूं, जो वापस नहीं आए. इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच की तो पता चला कि असलम को विनेश के साथ स्कूटी पर देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने विनेश से पूछताछ की. विनेश ने बताया कि मैं असलम को काम दिखाने के लिए ले गया था, फिर मैंने उसको लाल कुआं छोड़ दिया था.
आरोपी विनेश से दोबारा पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि मैं 12 जनवरी की शाम को असलम को काम दिखाने के लिए अपनी स्कूटी से मेरठ ले गया था. रास्ते में विनेश ने अपने दोस्त राजेश कुमार को साथ लिया, जो परतापुर मेरठ में निर्माणाधीन मेट्रो लाइन में प्राइवेट गार्ड का काम करता है. दोनों आरोपियों को जानकारी थी कि असलम ने लोन लिया है. उसके खाते में पांच लाख रूपये आए हैं. उसका खाता उसके मोबाइल से जुड़ा हुआ है.